हादसा बनकर कोई ख्वाब बिखर जाए तो क्या हो.. वक्त कभी जज्बात को तब्दील नहीं कर सकता

हादसा बनकर कोई ख्वाब बिखर जाए तो क्या हो.. वक्त कभी जज्बात को तब्दील नहीं कर सकता.. दूर हो जाने से एहसास नहीं दब सकता.. ये मुहब्बत है, दिलों का रिश्ता.. ऐसा रिश्ता जो जमीनों की तरह सरहदों में तकसिम नहीं हो सकता.. तू किसी और की रातों का हसीन चांद ही सही.. मेरी दुनिया के हर रंग में शामिल तू है.. तुझसे रोशन हैं मेरे ख्वाब मेरी उम्मीदें.. मैं किसी राह से गुजरूं, मेरी मंजिल तू है.


ढूंढे थे सातो आस्मां,
लाखों सितारे थे हैरान,
खोया था प्यार मिल गया,
देखो जी देखो मेहरबा।

कितना हसीं है ये जहाँ,
आँखों से बरसे मस्तियां,
बरसो की प्यास बुझी है,
उल्फत भी नाच उठी है,
देखा तुम्हे जो मेरी जान,
कितना हसीं है ये जहाँ.

Comments

Popular posts from this blog

વાતોના વડાં નહિં પણ નક્કર કામગીરી

રાજકોટ સ્થળોને

આપણે આશા રાખીએ કે ડાબી તરફ ઝૂકેલાં મકાનો પાછા સીધા થઈ જાય.